फ्रांस के एयरपोर्ट पर उतरते ही टेलीग्राम के फाउंडर डुरोव को पुलिस ने कर लिया गिरफ्तार

नई दिल्ली। लोकप्रिय मैसेजिंप ऐप टेलीग्राम के अरबपति संस्थापक और सीईओ पावेल डुरोव को पेरिस के पास एक एयरपोर्ट पर शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया। 39 साल के डुरोव अजरबैजान की राजधानी बाकू से पेरिस पहुंचे थे, लेकिन एयरपोर्ट पर ही फ्रांसिसी अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में ले लिया। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, मैसेजिंग एप से जुड़े कथित अपराधों के चलते उन्हें पकड़ा गया और रविवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

फ्रांस में नाबालिगों के खिलाफ हिंसा को रोकने के लिए काम करने वाली एजेंसी डऋटकठ ने धोखाधड़ी, ड्रग्स तस्करी, साइबरबुलिंग, संगठित अपराध और आतंकवाद को बढ़ावा देने सहित कथित अपराधों की प्रारंभिक जांच में डुरोव के लिए एक गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। डुरोव पर अपने प्लेटफॉर्म के आपराधिक उपयोग को रोकने के लिए कार्रवाई करने में विफल रहने का शक है। जांचकतार्ओं में से एक ने कहा, ह्यटेलीग्राम पर बहुत गड़बड़ी चल रही है।ह्ण उन्होंने कहा कि वे हैरान थे कि डुरोव यह जानते हुए पेरिस आया कि वह यहां वॉन्टेंड है और उसे गिरफ्तार किया जा सकता है।