मुख्यमंत्री ने इंदौर में की घोषणा : इंदौर, देवास, उज्जैन और धार के हिस्सों को मिला कर बनेगी मेट्रोपॉलिटन सिटी
ब्रह्मास्त्र इंदौर
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से प्रदेश का भविष्य उज्जवल है। उन्होंने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिÞले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा। उन्होंने काबुली चना व्यापारियों के वार्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए यह घोषणा की। उन्होंने कहा इंदौर और उज्जैन अलग नहीं है।
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि आने वाले समय में वाणिज्यिक और व्यापारिक दृष्टि से मध्य प्रदेश के लिए यह अथॉरिटी जरूरी है। सीएम ने कहा कि इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिÞले के कुछ हिस्सों को मिलाकर मेट्रोपॉलिटन सिटी का स्वरूप दिया जाएगा। प्रदेश में निवेश को प्रोत्साहन देने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कोयंबटूर एवं बेंगलुरु में इंडस्ट्री कॉन्क्लेव का आयोजन रखा गया, जिसके माध्यम से प्रदेश में नए निवेश के द्वार खुले हैं।