हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में 29 अगस्त से प्रतियोगिताएँ

रुनीजा। हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद् की पुण्यतिथि 29 अगस्त राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप मे पुरे भारत मे बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाई जाती है। इसी के अंतर्गत भारत सरकार और मध्यप्रदेश शासन के आदेशानुसार 26 अगस्त से 29 अगस्त तक देश व प्रदेश में खेल सप्ताह मनाया जा रहा! इस संदर्भ जानकारी खेल और युवा कल्याण विभाग ब्लॉक समन्वयक नंदकिशोर खटोलिया नें बताया की खेल और युवा कल्याण विभाग द्वारा भी 26 अगस्त से 29 अगस्त तक हॉकी जादूगर मेजर ध्यानचंद की स्मृति में विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित की जारी है। जिसमे 29 अगस्त को बड़गावा मे रोप स्किपिंग , 28 अगस्त को खेड़ावदा मे चम्मच रेस , 29 अगस्त को बड़नगर मे फुटबॉल या माधवपुरा मे मल्लखम्भ की प्रतियोगिता आयोजितकी जा रही है ।जिसमे बड़नगर ब्लॉक के खिलाडी भाग ले सकते है प्रतियोगिता का मुख्य उदेश्य लोगो के शरीर को फिट रखना है जिससे की लोगो गंभीर बीमारियों से दूर किया जा सके!

You may have missed