माहेश्वरी समाज की महिलाओं ने मनाया सातुड़ी तीज का पर्व मनाया

सुसनेर। नगर में माहेश्वरी समाज की महिलाओं द्वारा सातुड़ी तीज का पर्व मनाया गया। इस दौरान महिलाओं ने निर्जला वृत रखकर तीज माता की पूजा अर्चना की और खुशहाली की मंगल कामनाएं की। आपको बता दे कि माहेश्वरी समाज की उत्पत्ति के लिए 12 वर्षों की कठोर तपस्या आज के दिन यानी तीज पर ही समाप्त हुई थी। भूख से व्याकुल तपस्वियों को भगवान महेश ने सत्तू खिलाकर शांत किया था। इसीलिए माहेश्वरी समाज द्वारा सातूड़ी तीज पर महिलाएं सिके हुए चने का सत्तू, चावल एवं गेहूं के सत्तू के लड्डू बनाकर उपवास रखती हैं।

You may have missed