स्कूल में पढ़ाई नहीं होगी फिर भी जन्माष्टमी पर आना रहेगा अनिवार्य

उज्जैन। जिले के सरकारी स्कूलों के साथ ही कॉलेजों में सोमवार जन्माष्टमी पर भले ही पढ़ाई नहीं होगी लेकिन विद्यार्थियों को आना जरूरी रहेगा और इस दिशा में सरकार ने निर्देश जारी कर दिए है।
दरअसल सोमवार 26 अगस्त को प्रदेश की सरकार द्वारा जन्माष्टमी पर्व को भव्य रूप से मनाने का निर्णय लिया है वहीं इस अवसर पर प्रदेश भर के साथ ही जिले में भी शैक्षणिक संस्थाओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे, लिहाजा विद्यार्थियों के साथ ही शिक्षकों और अन्य स्टॉफ की छुट्टी कैसिंल ही रहेगी। सालों से कृष्ण जन्माष्टमी पर स्कूलों और महाविद्यालयों में अवकाश रहता है। लेकिन इस बार मोहन सरकार ने निर्देश दिए हैं कि उस दिन शिक्षकों समेत सभी बच्चों का स्कूल और कॉलेज आना अनिवार्य है। इसे लेकर राज्य शिक्षा केंद्र ने आदेश भी जारी कर दिया है। प्राचार्य, जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए हैं कि जन्माष्टमी पर्व पर स्कूलों में विशेष आयोजन किए जाएं। शासन की ओर से जारी पत्र में लिखा है कि मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 7 अगस्त 2024 को आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व के आयोजन के संदर्भ में निर्देश दिए गए थे। निर्देशों के संबंध में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कार्यवाही करने के लिए भी कहा गया है। जन्माष्टमी पर उनकी शिक्षा और मित्रता के प्रसंग के साथ ही जीवन दर्शन पर आधारित विभिन्न विषयों पर विद्वानों के माध्यम से सभी शासकीय एवं अशासकीय स्कूलों में व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही कहा गया है कि जन्माष्टमी के अवसर पर सभी शासकीय और अशासकीय विद्यालयों में भारतीय विशिष्ट परम्पराओं, योग आदि पर व्याख्यान एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कराये जायें। अपने जिले अन्तर्गत समस्त विद्यालयों में कार्यवाही कराया जाना सुनिश्चित करें।