वारदात के बाद बदमाश ने एटीएम से निकाले थे 80 हजार

उज्जैन। सूने मकान का ताला तोड़कर बदमाश ने आभूषणों के साथ एटीएम कार्ड चोरी कर लिया था। कार्ड में पासवर्ड भी था, जिसका उपयोग कर बदमाश ने  80 हजार रूपये निकाल लिये थे। पुलिस ने बदमाश को रविवार दोपहर हिरासत में ले लिया, जिससे आभूषणों के साथ एटीएम से निकाले गये रूपये बरामद किये गये है। चिमनगंज थाना क्षेत्र की अतिरिक्त विश्व बैंक कालोनी में 18-19 अगस्त की रात कांता मंडोर के मकान में उस वक्त अज्ञात बदमाश ने ताला तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया था। जब परिवार रक्षाबंधन मनाने के लिये शहर से बाहर गया था। 20 अगस्त को वारदात का पता चलने पर पुलिस ने कांता मंडोर की शिकायत पर अज्ञात बदमाश के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया था। बदमाश सोने-चांदी के आभूषणों के साथ कांता मंडोर का पर्स भी चोरी कर ले गया था। जिसमें एटीएम कार्ड और उसका पासवर्ड भी रखा था। पुलिस बदमाश का पता लगा पाती उससे पहले बदमाश ने एटीएम और पासवर्ड का उपयोग करते हुए 40-40 हजार 2 बार में निकाल लिये। एटीएम से रूपये निकलने की जानकारी पुलिस को मिलते ही बदमाश की तलाश सरगर्मी से शुरू की गई। कैमरों के फुटेज खंगाले गये। जिसके आधार पर बदमाश का सुराग मिल गया और रविवार को बापूनगर में रहने वाले दीपेश पिता प्रकाश पंवार को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया। उसने सख्त पूछताछ के बाद चोरी की वारदात करने के साथ एटीएम से रूपये निकालना कबूल कर लिया। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर सोने का मंगलसूत्र, चांदी की पायजेब, मोबाइल के साथ एटीएम से निकाले 74 हजार 500 रूपये बरामद किये है। शेष रूपये बदमाश खर्च कर चुका था। फिलहाल पुलिस बदमाश से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है। थाना प्रभारी हितेश पाटिल का कहना था कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।