बड़ा गणेश मंदिर के पास गिरी दीवार के मलबे में दबी एक्टिवा

उज्जैन। महाकाल मंदिर क्षेत्र में बड़ा गणेश मंदिर के पास गली में रविवार को दीवार गिर गई। मलबे में दबने से एक्टिवा क्षतिग्रस्त हुई है। घटनाक्रम की जानकारी लगने पर नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई थी। महाकाल थाना एएसआई चंद्रभानसिंह ने बताया कि शहर में लगातार हो रही बारिश के चलते महाकाल मंदिर क्षेत्र के बड़ा गणेश मंदिर के पीछे आनंदशंकर व्यास जी के मकान से गुजर रही गली में पुराना बगीचा बना हुआ था, जिसकी ऊंची दीवार का मलवा अचानक धंस गया और गली में आ गया। दीवार के पास ही गली में दुकान लगाने वाले युवक की एक्टिवा खड़ी थी जो मलबे में दब गई। गनीमत रही कि बारिश के चलते गली में श्रद्धालुओं की अवाजाही काफी कम थी, जिसके चलते बड़ी जनहानि नहीं हुई। दीवार का मलबा गिरने की खबर मिलते ही नगर निगम की टीम मौके पर पहुंच गई थी। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया और गली की आवाजाही शुरू कराई गई।

You may have missed