जमीन के जादूगरों के टूटेंगे मंसूबे, अवैध कॉलोनियों की जांच
इंदौर। जिला प्रशासन अब जमीन के ऐसे जादूगरों के मंसूबे तोड़ने की तैयारी कर रहा है जो न कवेल लोगों को मूर्ख बनाकर अवैध प्लाट या मकान बेच देते है वहीं अवैध रूप से कॉलोनियां भी काटकर प्रशासन का मुंह चिढ़ाते है।
फिलहाल प्रशासन ऐसी ही लगभग सौ कॉलोनियों की जांच करेगा और संबंधित कॉलोनीनाइजरों के खिलाफ एफआईआर भी दर्ज कराई जाएगी। शहरी क्षेत्र में नगर निगम व ग्रामीण क्षेत्र में पंचायत स्तर पर भी अवैध कॉलोनियों की सूची तैयार की जा रही है और अवैध निर्माणों को तोड़ने के साथ इस तरह कॉलोनी काटने वालों के खिलाफ भी प्रशासन जांच कर एफआईआर भी दर्ज करवाने की तैयारी में जुटा है। गृह निर्माण संस्थाओं से संबंधित जमीन के जो मामले उलझे हुए हैं, उनकी भी जांच प्रशासन द्वारा सहकारिता के विभाग के माध्यम से करवाकर पीड़ितों को भूखंड दिलवाने की कवायद की जा रही है। प्रशासन द्वारा ऐसी कॉलोनियों को भी चिह्नित किया गया है, जिन्होंने विकास अनुमति ले ली है और सालों से विकास नहीं किया है। जिला प्रशासन द्वारा अवैध रूप से बसाई जा रही 100 कॉलोनियों की जांच शुरू की गई है और इनके कॉलोनाइजरों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी।