शुरू हुई जन्माष्टमी की धूम…रोशनी से दमके कान्हा के मंदिर

देश भर में आज सोमवार को सुबह से ही श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है। मध्यप्रदेश में भी सुबह से ही कृष्ण मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है तो वहीं मंदिर आकर्षक रोशनी से दमक रहे है।

यूपी से लेकर दिल्ली, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और गुजरात सहित कई राज्यों में बड़े पैमाने पर जन्माष्टमी मनाने की तैयारी है। मथुरा और वृंदावन में खास तैयारी की गई है और यहां भक्तों का उत्साह देखते ही बनता है। भक्त श्रीकृष्ण की भक्ति में भाव विह्लल हो रहे हैं और भारी संख्या में यहां पहुंचे हैं। इसके अलावा कई अन्य राज्यों में भी समारोह धूमधाम से मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण जन्मस्थान क्षेत्र रंगीन रोशनी से जगमगा रहा है और यह रास लीला देखने या मंदिरों में पूजा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। मथुरा में न केवल मंदिर बल्कि प्रमुख चौराहे भी रंगीन रोशनी से जगमगा रहे हैं। भगवान कृष्ण की जन्मस्थली मथुरा और वृंदावन में जन्माष्टमी के भव्य समारोह की तैयारियां जोरों पर रहीं। मंदिरों को सजाया गया है और भक्तों के लिए व्यवस्था की गई है।