आकाशीय बिजली गिरने से चार लोग झुलसे
भिंड। ऊमरी के सिंध नदी किनारे रविवार को मवेशी चरा रहे चार लोग बारिश से बचने के लिए बबूल के पेड़ के नीचे खड़े हो गए। दोपहर ढाई बजे आकाशीय बिजली पेड़ पर गिरी, जिससे चारों को झुलस गए। इलाज के लिए झुलसे लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। भिंड तहसीलदार एमएल शर्मा घायलों को देखने के लिए जिला अस्पताल पहुंचे और मदद का आश्वासन दिया।
ग्राम ढोंचरा निवासी कुछ लोग मवेशी चराने के लिए सिंध नदी किनारे गए थे। दोपहर ढाई बजे अचानक बारिश होने लगी। इसलिए चरवाहे बारिश से बचने के लिए बबूल के पेड़ के नीचे आकर बैठ गए। इसी दौरान आसमान में तेज बिजली चमकी और आकाशीय बिजली पेड़ पर आकर गिर गई। जिससे पेड़ के नीचे बैठे 40 वर्षीय श्यामसिंह पुत्र विश्वनाथ सिंह राजावत, 55 वर्षीय हरविलास पुत्र लज्जाराम ओझा, 40 वर्षीय अशोक पुत्र किशनमुरारी गुप्ता और 32 वर्षीय सोनू पुत्र हुकुम सिंह राजावत निवासी ढोंचरा झुलस गए। ग्रामीण झुलसे हुए लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर आए। घटना की जानकारी मिलते ही तहसीलदार अस्पताल में पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। साथ ही उन्हें शासन स्तर से मदद का आश्वासन दिया।