मलेरिया जैसी बीमारी से ग्रस्त होकर अस्पताल पहुंच रहे मरीज
उज्जैन। बारिश के कारण जहां लोगों को परेशानर हो रही है वहीं मलेरिया और अन्य मौसमी बीमारी भी फैल रही है और इसके चलते मरीज जिला अस्पताल के साथ ही निजी अस्पतालों में इलाज के लिए पहुंच रहे है।
आयुष विभाग के अंतर्गत लोगों को दवा का वितरण किया जा रहा हैं। मलेरिया के लक्षण एवं बचाव की जानकारी देने घर- घर जा रही हैं। साफ-सफाई के निर्देश दिए जा रहे हैं। रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने व मलेरिया रोग से सावधानी रखने के सबंध में जानकारी देते हुए संभागीय एवं जिला आयुष विभाग ने जनता से अपील की कि जनसामान्य रोग मुक्त और स्वस्थ जीवन जीने के लिए आयुष विभाग के औषधि वितरण का हिस्सा बने और सक्रिय भागीदारी कर अपने परिवार को सुरक्षित रखें। आयुष विभाग में शहर के लोगों की रोक प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए मुहिम को कई चरणों में बांटा है। दूसरे चरण की शुरुआत 22 अगस्त से हो चुकी है। 29 अगस्त व 5 सितम्बर को भी वृहद स्तर पर अभियान चलाया जाएगा। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. जाटव ने बताया कि मलेरिया प्रभावित स्थानों में आशा कार्यकर्ता आगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, आयुष चिकित्साधिकारी पैरामेडिकल स्टाफ के माध्यम से घर-घर जाकर औषधि का वितरण किया जा रहा हैं।