भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए सिंधिया

ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण की भक्ति में लीन नजर आए। वह ग्वालियर के प्रसिद्ध फूल बाग स्थित सिंधिया रियासत कालीन गोपाल मंदिर में राधा-कृष्ण के दर्शन करने पहुंचे, जहां उन्होंने शाही परंपरा के तहत भगवान श्रीकृष्ण को शाही भोग अर्पित किया।

पूजा अर्चना के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा,  आज मुझे गोपाल मंदिर में दर्शन करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। माधव महाराज के द्वारा स्थापित इस मंदिर में सभी धर्मों को एकत्रित करके इसकी स्थापना की गई थी। आज यहां इतनी सुंदर मूर्तियों के दर्शन करने का अवसर मिला। जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर हमें सच्चाई, कर्म, निस्वार्थता, उसूल और नियमों के आधार पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। यही जीवन की आधारशिला होनी चाहिए।”सिंधिया ने बीजेपी शासित राज्यों में अपराधियों पर हो रही बुलडोजर कार्रवाई को लेकर कांग्रेस द्वारा जताई जा रही आपत्तियों पर तीखा हमला बोला। सिंधिया ने कहा, “कांग्रेस हर जनकल्याणकारी कदम का विरोध करती है क्योंकि कांग्रेस ही जनविरोधी है। कांग्रेस का डीएनए ऐसा बन चुका है कि वो यूनिफाइड पेंशन स्कीम का विरोध कर रही है। जो लोग सामान्य मानवीय अधिकारों का हनन करते हैं, उनके खिलाफ होने वाली बुलडोजर कार्रवाई का कांग्रेस विरोध करती है।