7वीं के छात्र ने मां और बहन पर कराई एफआईआर

स्कूल के मैसेज देखने के लिए मां का मोबाइल लेने पर बेटे को पीटा

दैनिक अवन्तिका इंदौर

इंदौर में 13 साल के छात्र ने मां और बहन पर मारपीट का केस दर्ज कराया है। उसका आरोप है कि मां ने मोबाइल उठाते ही पीट दिया। वहां मौजूद बहन ने भी मारपीट की। घटना तब हुई जब वह मां के मोबाइल पर स्कूल के मैसेज चेक कर रहा था।
मामला सिमरोल क्षेत्र के कनाड़-दतौदा में शनिवार का है। रविवार देर रात छात्र की शिकायत पर मां और बहन के खिलाफ केस दर्ज किया है।
छात्र ने बताया कि मैं 7वीं का स्टूडेंट हूं। मैं अपनी छोटी बहन के साथ दादा के पास कनाड़ में रहता हूं। मां लालघाटी-दतौदा में बड़ी बहन के साथ रहती है। शनिवार से छुट्टियां लगने के कारण हम दोनों भाई-बहन मां के पास दतौदा आए हुए थे।
इधर, गौतमपुरा में 12वीं के लापता स्टूडेंट को पुलिस ने खोजकर परिजनों को सौंपा।

दरअसल वह घर से स्कूल में मोबाइल लेकर आ गया था। चेकिंग के दौरान टीचर और दूसरे छात्रों को मोबाइल का पता चला तो वह घबरा गया और वहां से भाग गया। दो दिन तक वह इंदौर में घूमता रहा। क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि छात्र को डर था कि अब शिक्षक और सहपाठी उसके माता-पिता को मोबाइल लाने की बात बता देंगे। इसके चलते वह घर नहीं गया।

Author: Dainik Awantika