पाकिस्तान में 3 आतंकी हमले, 39 की मौत
बलूचिस्तान में हाईवे बंद कर 23 लोगों को गोली मारी, रेलवे लाइन-पुलिस स्टेशनों पर भी अटैक
एजेंसी इस्लामाबाद
पाकिस्तान में रविवार देर रात अज्ञात बंदूकधारियों ने 39 लोगों की हत्या कर दी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक बलूचिस्तान में हमलावरों ने हाईवे, पुलिस स्टेशनों और पाकिस्तान और ईरान के बीच रेलवे लाइन को भी निशाना बनाया।
हमलावरों ने पहले बलूचिस्तान के मूसाखेल जिले में एक हाईवे को ब्लॉक कर दिया। हमलावरों ने लोगों के आईडी कार्ड चेक करने के नाम पर 23 लोगों की एक-एक कर गोली मार हत्या कर दी थी। मरने वाले सभी लोग मुसाफिर थे। इसके बाद रेल लाइन पर हुए विस्फोट में 6 लोग मारे गए।
जबकि पुलिस स्टेशनों पर हुए हमले में सुरक्षाकर्मियों समेत 10 लोगों की मौत हुई। रिपोर्ट के मुताबिक उग्रवादी संगठन बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी ने एक पत्रकार को ई-मेल कर हमले की जिम्मेदारी ली है। रेडियो पाकिस्तान के मुताबिक जवाबी कार्रवाई में बीएलए के 12 लड़ाके मारे गए हैं।