अरुण जेटली के बेटे रोहन बन सकते हैं बीसीसीआई सेक्रेटरी
मुंबई। डीडीसीए के प्रेसिडेंट रोहन जेटली भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के नए सेक्रेटरी बन सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक बोर्ड के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह कउउ चेयरमैन बनने पर रोहन ही उनकी जगह लेंगे। सूत्रों ने बताया कि रोहन जेटली का नाम बोर्ड के सेक्रेटरी बनने की रेस में सबसे आगे है। रोहन के नाम पर सभी सहमत हैं। प्रेसिडेंट रोजर बिन्नी सहित अन्य पदाधिकारी अपने-अपने पद पर बरकरार रहेंगे, क्योंकि उन सभी का कार्यकाल एक साल बाद पूरा हो रहा है। बीसीसीआई के मौजूदा सेक्रेटरी जय शाह का इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल चेयरमैन बनना लगभग तय है। वे 26 अगस्त की शाम तक नामांकन भर सकते हैं। ऐसे में शाह को भारतीय क्रिकेट बोर्ड की पोस्ट छोड़नी होगी।