प्रभारी प्राचार्य ने किया 11वीं की छात्रा से दुष्कर्म

कार में जबरन शराब पिलाकर किया गलत काम

दैनिक अवन्तिका अनूपपुर

अनूपपुर में 19 साल की एक छात्रा ने स्कूल के प्रभारी प्राचार्य पर रेप का आरोप लगाया है। छात्रा की शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पर रेप का केस दर्ज कर लिया है।
घटना 23 अगस्त की है। छात्रा का आरोप है कि प्रभारी प्राचार्य ने उसे जबरन शराब पिलाकर गलत कार्य किया। साथ ही मारपीट भी की। जैसे-तैसे भागकर घर आई छात्रा ने परिजनों के साथ करनपठार थाना पहुंचकर शिकायत की। पुलिस ने 25 अगस्त को मामला दर्ज किया। इधर, विभाग ने प्रभारी प्राचार्य को हटा दिया है। साथ ही उन पर निलंबन की कार्रवाई के लिए उच्च अधिकारियों को पत्र लिखा गया है।

Author: Dainik Awantika