रिमांड पर मादक पदार्थ मामले में फरार इनामी तस्कर
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। मादक पदार्थ मामले में चार माह से फरार चल रहे इनामी तस्कर को सोमवार सुबह गिरफ्तार कर लिया गया। जिसे न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की पूछताछ के लिये रिमांड पर लिया गया है। बदमाश का साथी पूर्व में पकड़ा जा चुका था।
महाकाल थाना क्षेत्र में मादक पदार्थ कारोबार में लिप्त इकरार उर्फ अब्बासी निवासी कोट मोहल्ला को पुलिस ने 25 अप्रैल को लोहे का पुलस् से गिरफ्तार कर 11 ग्राम स्मैक बरामद की थी। पूछताछ में उसने अवैध करोबार में अमान पिता शाकीर निवासी कोट मोहल्ला के शामिल होने की जानकारी पुलिस को दी थी। पुलिस ने अमान को गिरफ्तार करने के प्रयास शुरू किये थे, लेकिन फरार होना सामने आया था। शहर को नशा मुक्त बनाने के लिये चलाये जा रहे अभियान में अमान को गिरफ्तार करने के लिये एसपी प्रदीप शर्मा ने 5 हजार इनाम की घोषणा की थी। रविवार रात अमान के कोट मोहल्ला में आने खबर मिलते ही टीआई अजय वर्मा, एसआई हेमंतसिंह जादौन, एएसआई चंद्रभानसिंह, प्रधान आरक्षक मुनेन्द्रसिंह भदौरिया, राजपालसिंह यादव की टीम ने घेराबंदी की। मादक पदार्थ तस्करी में शामिल अमान हिरासत में आ गया। जिसे सोमवार को न्यायालय में पेश कर 2 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। संभावना है कि मादक पदार्थ से जुड़े कई लोगों की जानकारी सामने आ सकती है।