परमिशन के लिए जिला स्तर पर बनेंगे सिंगल विंडो

इंदौर-उज्जैन। सूबे की डॉ. मोहन यादव सरकार अब व्यापारियों की परेशानी हल करने के लिए जिला स्तर पर सिंगल विंडो बनाएगी। प्रत्येक जिला कलेक्टर कार्यालय में निवेश प्रोत्साहन केन्द्र स्थापित होंगे और यहां व्यापारियों की जिला स्तर पर आने वाली परेशानियों का निवारण किया जाएगा।
हालांकि पूरे प्रदेश में इस तरह की व्यवस्था होगी लेकिन यहां विशेष रूप से यह उल्लेखनीय है कि इंदौर उज्जैन या मालवा निमाड़ के व्यापारियों को आने वाली व्यापारिक स्तर की किसी भी परेशानी को दूर करने के लिए अफसरों तक चक्कर लगाना पड़ते है और अब आने वाली इस नई सुविधा से निश्चित ही क्षेत्र के व्यापारियों को लाभ मिल सकेगा। दरअसल मोहन सरकार निवेश बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। प्रदेश में निवेशकों को आकर्षित करने के लिए उद्योगपतियों को तमाम तरह की सुविधाएं दी जा रही है। सीएम मोहन यादव खुद इसकी मॉनिटरिंग कर रहे हैं। इस बीच बिजनेसमैन को उद्योग स्थापित करने में कोई समस्या न हो, इसके लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने जिला स्तर पर परमिशन के लिए सिंगल विंडो बनाने के निर्देश दिए हैं। प्रत्येक जिला कलेक्टर कार्यालय में निवेश प्रोत्साहन केंद्र स्थापित करने के लिए कहा है। प्रोत्साहन केंद्र में व्यापारियों की जिला स्तर पर आने वाली परेशानियों का निवारण होगा।