अगले दो दिनों तक नहीं होगी तेज बारिश
मध्यप्रदेश में अगले दो दिनों तक तेज बारिश नहीं होगी। यह जानकारी मौसम विभाग की तरफ से दी गई है। हालांकि मौसम विभाग ने आज मंगलवार को कुछ जिलों में हल्की बारिश होने की भी जानकारी दी है। वैसे आज सुबह से ही धूप भी खिली हुई रही।
प्रदेश में 3 दिन से एक्टिव स्ट्रॉन्ग सिस्टम अब कमजोर हो गया है। राज्य में अगले 2 दिन कहीं भी तेज बारिश का अलर्ट नहीं है। दो दिन तक कुछ जिलों में धूप भी खिलेगी। मौसम विभाग के मुताबिक, आज मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, अशोकनगर, गुना, नीमच, मंदसौर, रतलाम, आगर-मालवा, उज्जैन, शाजापुर, देवास, हरदा, नर्मदापुरम, बैतूल, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, कटनी, उमरिया, शहडोल, अनूपपुर, डिंडौरी, सिवनी में हल्की बारिश और गरज-चमक की स्थिति बनी रहेगी। जून, जुलाई और अगस्त में सीजन के कोटे से ज्यादा बारिश हुई है। एमपी के लगभग सभी डैम 90 प्रतिशत से अधिक भर गए। भोपाल के कलियासोत, भदभदा, कोलार और केरवा डैम भी ओवरफ्लो हुए। बाणसागर, कुंडालिया, बरगी, इंदिरा सागर, ओंकारेश्वर, जोहिला, पारसडोह, चंदौरा, तवा, कुंडालिया समेत अन्य डैम भी फुल हुए।