सरस्वती शिशु मंदिर का मातृ सम्मेलन कार्यक्रम संपन्न
तराना। स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर मातृसम्मेलन कार्यक्रम संपन्न किया गया। इसमें मुख्य वक्ता अर्चना करनावट सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मालवा प्रांत के प्रांतीय समिति सदस्य ने कहा भगवान जो कार्य खुद नहीं कर सकता था। उस कार्य को पुरा करने के लिए मां को बनाया । मां एक ऐसा ऐहसास है जिस दिन हमे संतान के दुनिया में आने का पता चलता है तब से उस गौरव दिन का हमें एहसास होता है वह एहसास ही अनेक दिव्यगुणों से परिपूर्ण कर देता है। मातृ सम्मेलन कार्यक्रम में हुई प्रतियोगिताओं में विजेताओ को पुरस्कार का वितरण किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रंजीता जैन(स्वामी विवेकानंद बाल कल्याण समिति सदस्य रही। एवं मुख्य अतिथि समाजसेवी हीना नीमा ने अपने बच्चो को अच्छी शिक्षा व संस्कार देने की बात कही। कार्यक्रम में समिति के अध्यक्ष शिवनारायण कोदीवाल , सदस्य बद्रीलाल पालोतरा , बबिता परमार उपस्थित थे। अतिथि का परिचय रिंकी चांदना, अतिथि का स्वागत विद्यालय की वरिष्ठ आचार्या ज्योति पांडे व किरण जोशी के द्वारा किया गया।कार्यक्रम का संचालन बबली राठोर की द्वारा किया गया। आभार विद्यालय के प्राचार्य मोहितराव पवार के द्वारा माना गया।