ग्वालियर कॉन्क्लेव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भागीदारी
प्रदेश के ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश पर प्रदेश के संभागीय मुख्यालयों पर शुरू हुई रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव की श्रृंखला में अब ग्वालियर मुख्यालय पर भी यह कॉन्क्लेव आयोजित की जाएगी। बुधवार को होने वाले इस कॉन्क्लेव में प्रदेश और देश के प्रतिष्ठित औद्योगिक प्रतिनिधि और निवेशक शामिल होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री 22 औद्योगिक इकाइयों का भूमि-पूजन और लोकार्पण भी करेंगे।
ग्वालियर के राजमाता विजयाराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में होने वाली इस कॉन्क्लेव की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। ग्वालियर, जिसे “सिटी ऑफ म्यूजिक” के नाम से भी जाना जाता है, पूरी तरह से सज-धजकर मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार है। इस कॉन्क्लेव में अडानी पोर्ट्स एंड एसईजेड लिमिटेड के प्रबंध संचालक करन अडानी के साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज, एजीआई ग्रीन पैक, एक्सेंचर इंडस्ट्रीज, प्राइम गोल्ड, ओएफवी टेक, बीआर ग्रुप, मार्बल विनायल्स, और मॉर्डन टेक्नो जैसी जानी-मानी कंपनियों के वरिष्ठ अधिकारी भी भाग लेंगे। ग्वालियर कॉन्क्लेव में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी भागीदारी देखने को मिलेगी। छह देशों के ट्रेड कमिश्नर और औद्योगिक प्रतिनिधि भी इस आयोजन में शामिल होंगे। इनमें जाम्बिया, टोंगो, कोस्टारिका, मैक्सिको, नीदरलैंड, और कनाडा के प्रमुख अधिकारियों का नाम शामिल है, जो इस क्षेत्र में निवेश और सहयोग के नए अवसरों की तलाश करेंगे।