मैजिक चालक ने टूटे प्री-पेड बूथ गेट की कराई रिपेरिंग
उज्जैन। रेलवे स्टेशन माल गोदाम परिसर में बने प्री-पेड बूथ का मंगलवार सुबह गेट टूटा होना सामने आया था। खबर फैली की रात में वाहन चालको ने तोड़फोड़ की है। लेकिन दिन में मैजिक चालक ने क्षतिग्रस्त गेट की रिपेरिंग करा दी। मामला रिर्वस लेने के दौरान होना बताया गया है। महाकाल लोक बनने और श्रावण-भादौ मास के दौरान प्रतिदिन देशभर से ट्रेनों में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिये यातायात पुलिस ने रेलवे स्टेशन के मेन गेट और माल गोदाम परिसर में प्री-पेड बूथ की शुरूआत की है। सोमवार को बाबा महाकाल की छटवीं सवारी के साथ जन्माष्टी पर्व, गोगादेव महाराज का चल समारोह और वीआईपी आगमन होने के चलते प्री-पेड बूथ पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी शहर की यातायात व्यवस्था में लगे थे। बूथ खाली था। इस बीच मंगलवार सुबह बूथ का गेट क्षतिग्रस्त होना सामने आया। खबर फैली की रात में ई-रिक्शा या मैजिक चालक ने तोड़फोड़ की है। मामले को लेकर यातायात डीएसपी दिलीपसिंह परिहार ने बताया कि मामला संज्ञान में आने पर कैमरों के फुटेज देखे जा रहे थे। उसी दौरान मैजिक चालक पहुंचा और उसने बताया कि मैजिक रिवर्स लेने के दौरान प्री-पेड बूथ का गेट क्षतिग्रस्त हुआ है। उसने अपनी गलती स्वीकार करते हुए गेट की रिपेरिंग कराने की जिम्मेदारी ली। शाम तक गेट को पूर्व की तरह करा लिया गया। डीएसपी का कहना था कि तोड़फोड़ का मामला होना सामने नहीं आया है।