महाकाल की शाही सवारी का 7 किमी. मार्ग पर होगा भ्रमण
उज्जैन। श्रावण-भादौ महोत्सव में निकलने वाली बाबा महाकाल की शाही सवारी 2 सितंबर को निकली जाएगी। जिसकी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तैयारी की शुरूआत प्रशासन और पुलिस द्वारा आज से शुरू कर दी जाएगी। शाही सवारी में 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के शामिल होने का अनुमान लगाया गया है। 22 जुलाई को श्रावण-भादौ मास की शुरूआत हुई थी। बाबा महाकाल प्रति सोमवार भक्तों को दर्शन देने और अपनी प्रजा का हाल जानने के लिये नगर भ्रमण कर रहे है। पिछली चार सवारी में श्रद्धालुओं की संख्या 3 लाख से अधिक रही थी। वही 19 अगस्त रक्षाबंधन और 26 अगस्त जन्माष्टमी पर निकली पांचवी और छठवीं सवारी में श्रद्धालुओं की संख्या का आंकड़ा कम हुआ था लेकिन 2 सितंबर को निकलने वाली शाही सवारी में प्रशासन द्वारा 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं के आने का अनुमान लगाया जा रहा है। जिसको लेकर आज से तैयारी शुरू कर दी जाएगी। अब तक बाबा के नगर भ्रमण के दौरान 15 सौ पुलिसकर्मियों को सुरक्षा की दृष्टि से तैनात किया जा रहा था, शाही सवारी में दो से ढाई हजार पुलिसकर्मियों और अधिकारियों की तैनाती होगी। वहीं आसमान से नजर रखने के लिये ड्रोन की संख्या भी बढ़ाई जायेगी। सवारी मार्ग पर ऊंची बिल्डिंगों पर दूरबीन से नजर रखने वाले पुलिसकर्मियों की संख्या भी अधिक होगी। सवारी के दौरान नगर निगम, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग से जुड़े कामों को तत्काल प्रभाव से सवारी मार्ग पर पूरा कराया जाएगा। देशभर से आने वाले श्रद्धालुओं के लिए पार्किंग व्यवस्था की जिम्मेदारी यातायात पुलिस पर होगी। सवारी की व्यवस्थाओं को प्रशासन और सुरक्षा को लेकर पुलिस विभाग अलर्ट होगा। अब तक निकलने वाली सवारी का मार्ग छोटा था लेकिन शाही भ्रमण का मार्ग 7 किलोमीटर का होगा। बाबा महाकाल 6 सवारी के दौरान दो थानों की सीमा में नगर भ्रमण के लिए पहुंच रहे थे शाही सवारी का नगर भ्रमण मार्ग तीन थानों की सीमा का होगा।