अब पेट्रोल पम्प की नौकरी करेंगे कैदी
भोपाल। जी हां जेल में बंद कैदी अब पेट्रोल पम्प की नौकरी करेंगे और ऐसे कैदियों को सैलरी भी दी जाएगी। दरअसल हाल ही में सीएम डॉ. मोहन यादव ने भोपाल में सेंट्रल जेल के बाहर एक पेट्रोल पम्प का उद्घाटन किया है और यही पर नौ कैदियों को शिफ्ट के अनुसार नौकरी देने का फैसला भी लिया गया है।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने केंद्रीय जेल के निकट जेल पेट्रोल पंप का शुभारंभ किया है। हिन्दुस्तान पेट्रोलियम के सहयोग से इस की शुरुआत की गई है। इसे जेल विभाग की जमीन पर बनाया गया है। पंप पर काम करने वाले कैदी ओपन जेल के होंगे और उन्हें हर रोज 500 रुपए दिए जाएंगे। हर शिफ्ट में 9 कैदी पंप पर काम करेंगे। पेट्रोल पंप का पूरा प्रबंधन जेल प्रहरियों के हाथ में रहेगा। जिन कैदियों का आचरण अच्छा होगा, उन्हें ही पंप पर काम दिया जाएगा।