स्कूली बच्चों से भरा ऑटो पलटा, एक की दर्दनाक मौत हुई
इंदौर। इंदौर में एक निजी स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रहा ऑटो रिक्शा अचानक सड़क पर पलट गया। उसकी किसी से भी टक्कर नहीं हुई थी। रिक्शा में छह बच्चे सवार थे। एक बच्चे के सिर में गंभीर चोट आई थी, जिससे उसकी मौत हो गई। हादसे में अन्य बच्चों को मामूली चोट आई है। घटना तिलक नगर क्षेत्र की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सेंट अर्नाल्ड स्कूल के बच्चों को लेकर ऑटो रिक्शा तिलक नगर मार्ग से जा रहा था। रिक्शा की गति तेज थी। अचानक रिक्शा सड़क पर पलट गया। रिक्शा पलटते ही उसमें सवार बच्चे भी दब गए। लोगों ने रिक्शा को सीधा किया और दबे बच्चों को बाहर निकाला। सभी बच्चे हादसे से बुरी तरह डर गए थे। लोगों ने बच्चों के परिजनों को फोन लगाकर उन्हें लेने के लिए मौके पर बुलवाया। कुछ बच्चे रोने भी लगे थे। इस हादसे में बालक हर्षित शितोले के सिर में अंदरुनी चोट आई थी। उसे निजी निजी अस्पताल में भर्ती किया गया, लेकिन शाम को उसकी मौत हो गई। पुलिस ने रिक्शा जब्त कर लिया है। चालक का कहना है कि अचानक ऑटो का अगला पहिया निकल गया। इससे रिक्शा पलट गया था। कुछ लोगों ने चालक के शराब के नशे में होने के बात कही। पुलिस ने चालक का मेडिकल टेस्ट भी कराया है।