20 दिनों में बैंकों की पुख्ता करे सुरक्षा व्यवस्था
उज्जैन। ग्वालियर और जबलपुर में बैंक एटीएम वेन में हुई वारदातों के बाद बुधवार को पुलिस कप्तान ने बैंक प्रबंधकों की बैठक लेकर 20 दिनों में सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता करने के निर्देश जारी किये। निर्देशों की 15 मार्च को दोबरा समीक्षा की जाएगी। पुलिस कंट्रोलरुम के सभागृह में शहर के सभी बैंकों के प्रबंधकों की पुलिस कप्तान सत्येन्द्र कुमार शुक्ल बैठक बुलाई और दिशा निर्देश जारी किये कि सुरक्षा व्यवस्था को अत्याधुनिक और प्रभावशाली बनाया जाएं। प्रदेश के पिछले कुछ दिनों में बैंक से जुड़े बड़ी वारदातें हुई है। शहर में ऐसी वारदात की पुर्नावृति ना हो इसको ध्यान में रखे हुए सायरन-अलार्म सिस्टम और सीसीटीवी कैमरों को अपडेट किया जाएं। बैंकों में काम करने वाले सुरक्षा गार्ड, रिकवरी एजेंटों का पुलिस सत्यापन संबंधित थाने पर कराया जाएं। रिजर्व बैंक के निर्धारित मापदंडों का पालन करते हुए फायर डिटेक्शन के साथ दैनिक सुरक्षा चैकिंग, तिमाही सुरक्षा आडिट के साथ बैंकों के बाहर थाना प्रभारी का नम्बर अंकित किया जाएं। बैठक में सीएसपी और सभी थानों के प्रभारी उपस्थित थे, उन्हे भी अपने क्षेत्र की बैंकों में समय-समय पर चैकिंग और जानकारी के लिये अलर्ट रहने को कहा गया।