महापौर ने खोला अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ मोर्चा

उज्जैन। शहर के सबसे व्यस्ततम मार्ग और व्यापारिक क्षेत्र कंठाल से गोपाल मंदिर और ढाबारोड क्षेत्र में आए दिन लगने वाले जाम और व्यापारियों द्वारा किए गए अतिक्रमण को लेकर महापौर ने बुधवार को मोर्चा खोल दिया है। पहले दिन हिदायत दी गई है दूसरे दिन से कार्रवाई की जाएगी। कंठाल चौराहा से लेकर छत्रीचौक गोपाल मंदिर तक दिनभर जाम की स्थिति बनने और पैदल चलने वालों को होने वाली परेशानी को लेकर महापौर मुकेश टटवाल नगर सुबह निगम की रिमूवल गैंग और क्षेत्रीय पार्षदों के साथ कंठाल चौराहा पहुंचे थे जहां से उन्होंने नहले एलाउंसमेंट के माध्यम से पूरे क्षेत्र में अतिक्रमण करने वाले व्यापारी और दुकानदारों को मुनादी कराई। उसके बाद खुद महापौर पैदल व्यापारी और दुकानदारों से अतिक्रमण हटाने का निवेदन करते हुए छत्री चौक तक पहुंचे जहां से ढाबारोड पहुंचकर उन्होंने व्यापारियों को हिदायत दी की वह स्वयं अपना अतिक्रमण हटाकर अपनी सीमा में व्यवसाय करें। आज पहले दिन निवेदन किया जा रहा है अगर अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो दूसरे दिन से नगर निगम की टीम सामान जप्त करने की कार्रवाई शुरू कर देगी। व्यापारी और दुकानदारों के साथ ही बाजार में आने वाले ग्राहकों से भी अपने वाहनों को निर्धारित स्थान पर ही खड़ा करने की अपील महापौर द्वारा की गई। विदित हो कि आगामी 2 सितंबर को इसी मार्ग से बाबा महाकाल की शाही सवारी भी निकल जाएगी। वही आगामी दिनों में मार्ग का चौड़ीकरण भी किया जाएगा जिसको लेकर अभी से नगर निगम द्वारा तैयारी शुरू की जा रही हैं।

Author: Dainik Awantika