पुलिस ने दो अलग-अलग लूट की घटना का किया पर्दाफाश

ब्यावरा। राजगढ़ जिले में लूट, डकैती, नकबजनी व चोरियों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत जिला राजगढ़ पुलिस कप्तान आदित्य मिश्रा एवं अति. पुलिस अधीक्षक आलोक कुमार शर्मा के निर्देशन में व एसडीओपी ब्यावरा श्रीमती नेहा गौर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी ब्यावरा के नेतृत्व में थाना ब्यावरा शहर पुलिस द्वारा दो अलग अलग लूटों का खुलासा कर 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट का माल बरामद किया।
अपना नगर ब्यावरा में श्रीमती उमा सुतार पति उमेश सुतार तुलसी नगर ब्यावरा के गले से अज्ञात लुटेरों द्वारा एक सोने का मंगल सूत्र छीनकर लूट की घटना की थी, फरियादिया उमा सुतार की रिपोर्ट पर थाना ब्यावर शहर में अपराध क्रमांक 531/22 धारा 392 कढउ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। बस स्टैंड परिसर ब्यावरा में फरियादी रवि पिता बद्रीलाल अहिरवार ग्राम बरखेड़ी नरसिंहगढ़ के गले पर धारदार ब्लेड रखकर उसे डरा धमका कर उसका मोबाइल व नगद 2500 रूपए छीनकर लूट की घटना को अंजाम दिया था, फरियादी की रिपोर्ट पर थाना ब्यावरा शहर में अपराध क्रमांक 378/24 धारा 394 कढउ का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, विवेचना के दौरान पुलिस द्वारा तकनीकी एवं साइबर सेल के आधार पर अज्ञात लुटेरों की तलाश प्रारंभ की। इसी दौरान पुलिस द्वारा संदेही आकाश सौंधिया पिता घीसालाल ग्राम अरनिया व सुनील कुशवाह पिता जगदीश निवासी टाल मोहल्ला ब्यावरा को हिरासत में लेकर पूछताछ की जिनके द्वारा वारदातों को अंजाम देना स्वीकार किया। दोनों आरोपी द्वारा पूछताछ पर अपने एक अन्य साथी जितेंद्र कुशवाह के साथ मिलकर उपरोक्त घटनाओं को अंजाम देना बताया आरोपी जितेंद्र कुशवाह को गिरफ्तार किया गया। तीनों आरोपियों के कब्जे से एक मोबाइल फोन व एक सोने का मंगलसूत्र जप्त किया है।
चोरी का माल जप्त कर आरोपियों को भेजा जेल
थाना देहात ब्यावरा पुलिस टीम द्वारा फरियादी गोकुल प्रसाद पिता वापूलाल दांगी 45 साल निवासी ग्राम पडोनिया थाना देहात व्यावरा की दुकान से रात 2.00 बजे अज्ञात चोरों ने फरियादी की दुकान के अंदर घुसकर गल्ला पेटी मे से फरियादी गोकुल का आधार कार्ड वोटर आईडी व नगद 3000 रुपए चोरी कर ले गये। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना देहात ब्यावरा में अपराध क्रमांक 183/2024 धारा 331 (4), 305(ं) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर विवेचना में लिया गया। पुलिस टीम द्वारा आरोपी के कब्जे से चोरी गई राशि नगद करीब 2000 रुपए व आधार कार्ड ,वोटर कार्ड ,घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल को जप्त कर दोनो आरोपी अंकित पिता पप्पूलाल मीना 21 साल मानक चौक कुम्भराज जिला गुना, अंकित ऊर्फ अंकेश पिता रामबाबू मीना 19 साल पायगा मोहल्ला कुम्भराज जिला गुना को गिरफ्तार किया जाकर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।

You may have missed