चलती ट्रेन में रील बना युवक को पकड़ा मंहगा
उज्जैन। चलती ट्रेन में युवक को मोबाइल पर रील बनाना मंहगा पड़ा गया। हाथ ट्रेक पर लगे पोल से टकराने पर बुरी तरह जख्मी हो गया। डॉक्टरों ने उपचार करते हुए 12 टांके लगाये है। उपचार के बाद युवक अस्पताल से लापता हो गया था। भोपाल से उज्जैन आ रही ट्रेन में सिहोर का रहने वाला बसंत पिता चंद्रनारायण 32 वर्ष गुरूवार को सवार हुआ था। वह बाबा महाकाल के दर्शन करने आ रहा था। ट्रेन के उज्जैन पहुंचने से पहले बसंत गेट पर खड़ा हो गया और चलती ट्रेन में मोबाइल से रील बनाने लगा। उसने एक हाथ से गेट पकड़ा और दूसरा हाथ बाहर निकालकर रील शूट करने लगा। ट्रेन की रफ्तार तेज थी, उसी दौरान ट्रेक पर लगे पोल के पास से ट्रेन गुजरी, बसंत का हाथ बाहर होने पर पोल से टकराया और लहूलुहान हो गया। उसका मोबाइल भी टूट गया था। ट्रेन में सवार यात्रियों ने उसे पकड़ा अन्यथा वह गिर जाता। उज्जैन स्टेशन पहुंचने पर घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने उपचार करते हुए 12 टांके लगाने के बाद उपचार के लिये भर्ती किया। लेकिन कुछ देर बाद घायल अस्पताल से लापता हो गया। अस्पताल लाने के दौरान बसंत ने बताया था कि वह मंडी में काम करता था और अकेला ही दर्शन करने उज्जैन आ रहा था। गौरतलब हो कि सोशल मीडिया पर रील बनाने का शौक युवाओं में बढ़ता ही जा रहा है। रील के चक्कर में कई जानलेवा हादसे होना भी सामने आ चुके है। बावजूद युवा अपनी जान जोखिम में डाल रहे है।