अभी थमा दौर लेकिन सितंबर में फिर होगी तेज बारिश
मध्यप्रदेश में अभी भले ही बारिश का दौर थमा हुआ हो लेकिन मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का यह कहना है कि सितंबर माह में एक बार फिर से प्रदेश के लगभग सभी हिस्सों में तेज बारिश होगी।
मौसम विभाग के अनुसार मानसून के दो सिस्टम एक साथ एक्टिव हुए है और इससे कई क्षेत्रों में भारी बारिश की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम और लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो गया है। 3 से 4 सितंबर तक प्रदेश में तेज बारिश का अनुमान लगाया जा रहा है। मानसून सीजन की 90 प्रतिशत बारिश रिकॉर्ड हुई है। मंडला और सिवनी में 45 इंच से ज्यादा बारिश और दतिया, रीवा, धार, मुरैना और इंदौर में सबसे कम बारिश रिकॉर्ड दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक नरसिंहपुर, जबलपुर, भेड़ाघाट, बैतूल, नर्मदापुरम, मंडला, सिंगरौली में मध्यम गरज के साथ बिजली गिरने की संभावना है। दमोह, पन्ना, विदिशा, रायसेन, सांची में हल्की बारिश होने की संभावना है। भीमबेटका, शाजापुर, सीहोर, छतरपुर खजुराहो, टीकमगढ़, उत्तरी सागर, मऊगंज, रीवा, सीधी, सतना चित्रकूट, कटनी, शहडोल बाणसागर बांध, उमरिया बांधवगढ़, अनूपपुर, डिंडोरी, छिंदवाड़ा, सिवनी, बालाघाट, पचमढ़ी में भी बारिश की संभावना जताई जा रही है।