महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव : एमपी के इन नेताओं पर भरोसा
महाराष्ट्र में आगामी विधानसभा चुनाव को बीजेपी ने एमपी के चार नेताओं पर भरोसा जताया है और उन्हें वहां बीजेपी उम्मीदवारों को जिताने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
बीजेपी नेतृत्व ने इन जिम्मेदारों से यह भी उम्मीद जताई है कि वे वहां बीजेपी को अधिक से अधिक सीटें जीताएंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी केंद्रीय संगठन ने मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद सिंह पटेल, विश्वास सारंग और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा को बड़ी जिम्मेदारी है। कैलाश विजयवर्गी को नागपुर विदर्भ क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। वह बीते एक सप्ताह में दो बार नागपुर का दौरा कर चुके हैं। मंत्री प्रहलाद पटेल को वर्धा अमरावती क्षेत्र का प्रभार सौंपा गया है। साथ ही विश्वास सारंग को अंकोला बुलढाना क्षेत्र दिया गया है। भाजपा शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा पर भी बड़ा दायित्व सौंपा है। उन्हें गोंदिया और भंडारा क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई है। केंद्रीय संगठन ने मध्य प्रदेश में एक्टिव पदाधिकारियों को भी अहम जिम्मेदारी दी है। राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिवप्रकाश, क्षेत्रीय महामंत्री अजय जमवाल और मध्य प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद समन्वय करेंगे।