तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत

ग्वालियर। ग्वालियर में तेंदुए की दस्तक से लोगों में दहशत का माहौल बन गया है। पुरानी छावनी इलाके में रहने वाले प्रीतम पहलवान के खेत पर तेंदुआ देखे जाने से हड़कंप मच गया है। तेंदुआ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमे खेत पर तेंदुआ चहलकदमी करते हुए जा रहा है।

ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वन विभाग हरकत में आया। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और तेंदुए के बारे में छानबीन की। जिला वन अधिकारी का कहना है कि ये वीडियो 2 दिन पहले का बताया जा रहा है। हमारी टीम ने लगातार सर्चिंग की है, आसपास कोई जानवर नहीं मिला है। उन्होंने कहा ये आबादी वाला इलाका नहीं है, कभी कभी यहां से जानवरों का ट्रांजिट होता है। फिलहाल लोगों को सलाह दी गई है किसी तरह का मूवमेंट देखें तो वह वन विभाग को तत्काल सूचना दें।

Author: Dainik Awantika