रायसेन में हैजे से अब तक पांच लोगों की मौत
रायसेन। जिले के सिलवानी तहसील के ग्राम तिनघरा में फैले हैजे से अब तक पांच लोगों की मौत हो गई है जिसमें एक ही परिवार के तीन लोग भी शामिल है। गांव में लगभग 80 लोग बीमार है। हैजे की सूचना पर स्वास्थ्य विभाग का टीम पहुंची और 57 मरीजों की जांच की। आधा दर्जन पीड़ितों को रेफर किया गया है।
सिलवानी मुख्यालय से 25 किमी की दूर स्थित ग्राम तिनघरा पटपरी में दर्जनों लोग उल्टी दस्त की चपेट में आ गए हैं। इनमें ज्यादातर लोगों की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें सिलवानी सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ग्रामीणों ने बताया कि पिछले 10 दिनों में पांच से अधिक मौतें हो चुकी है। सब्बूलाल आदिवासी के परिवार में तीन मौतें हो चुकी है। उल्टी से पीड़ित सब्बूलाल आदिवासी की मौत हुई है। इससे पहले उनके पुत्र शिवराज सिंह की पत्नी शिवकांती की भी मौत हुई थी। फिर दो दिन बाद शिवराज के 8 माह के बेटे शिवकांत ने दम तोड़ दिया। घर में अभी शिवराज के पिता गोपाल सिंह उल्टी दस्त से पीड़ित है। इसके पूर्व श्रीबाई पति वीरबल 60 वर्ष, राकेश पिता प्रताप आदिवासी 25 साल की मौत हो चुकी है। ग्रामीणों के अनुसार गांव में हैजा फैलने की सूचना पर बीएमओ डॉ एचएन माण्डरे ने स्वास्थ्य विभाग टीम भेजी। टीम ने पीड़ित परिवारों से उनके खान-पान के संबंध में चर्चा की। गांव में पेयजल स्रोत हैंडपंप के पास बारिश का पानी जमा है, और उसी हैंडपंप का पानी पीने से ग्रामीण बीमार हुये है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ दिनेश खत्री का कहना है कि हमने टीम भेज दी थी। कुछ लोगों को उल्टी दस्त की शिकायत थी उनका इलाज किया गया है। जिनको अस्पताल भेजने की जरुरत थी उनको शिफ्ट किया जा रहा है।