उज्जैन में आज सडकों की सौगात: केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह सहित शहर में आज मंत्रियों का जमावड़ा
6247 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली विभिन्न सड़कों के 11 पैकेज का शिलान्यास
उज्जैन। केन्द्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी आज उज्जैन में हैं। वे यहां कुल 6247 करोड़ रुपये से निर्मित होने वाली विभिन्न सड़कों के 11 पैकेज का शिलान्यास करने जा रहे हैं। इनमें उज्जैन-देवास फोरलेन चौड़ीकरण , उज्जैन-झालावाड़ टूलेन पेव्ड शोल्डर के साथ सड़क, उज्जैन-बदनावर फोरलेन, जीरापुर-सुसनेर मप्र राज्य सीमा तक टूलेन, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-1 फोरलेन, उज्जैन गरोंठ फोरलेन पैकेज, उज्जैन-गरोंठ पैकेज-3, बही-बालागुढ़ा-अंबाव-कनघट्टी- उगरान मार्ग, बरोठा-सेमल्या-चाऊ, भादवा माता-सरवानिया महाराज-जावद-अठाना-चडोल मार्ग ,
जवासियापंथ-फतेहाबाद चंद्रावतीगंज शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री गडकरी शिलान्यास के पूर्व दिव्यांग पार्क का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद में भगवान महाकाल के दर्शन करेंगे। एनएचआई के प्रभारी श्री पुरबिया ने बताया कि कार्यक्रम में केन्द्रीय भूतल परिवहन राज्यमंत्री डॉ.वीके सिंह, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्रीमती यशोधराराजे सिंधिया, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, वित्त एवं वाणिज्य कर मंत्री जगदीश देवड़ा, उच्च शिक्षा मंत्री डॉ.मोहन यादव, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन मंत्री राज्यवर्धनसिंह दत्तीगांव, एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा, नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री हरदीपसिंह डंग, लोक निर्माण राज्यमंत्री सुरेश धाकड़, सांसद अनिल फिरोजिया, महेन्द्रसिंह सोलंकी, रोड़मल नागर, छतरसिंह दरबार, दुष्यंतसिंह व सुधीर गुप्ता की मौजूदगी रहेगी।
गडकरी जी! टू लेन से काम नहीं चलेगा, फोरलेन की जरूरत
भोपाल से लेकर दिल्ली तक आगर रोड को फोरलेन करने की मांग उठा चुके हैं सांसद फिरोजिया
फ्रीगंज से महाकालेश्वर मंदिर तक फ्लायओवर की भी आवश्यकता
आगर रोड को टू लेन बनाया जा रहा है, पर ट्रैफिक का दबाव तीन गुना हो गया है। इस मार्ग को फोरलेन करने की जरूरत है। उज्जैन-जावरा फोरलेन की भी आसपास की सड़कों से सीधे कनेक्टिविटी नहीं करने से सर्कल फोरलेन नहीं बन पाएगा और यहां होने वाले विकास कार्य प्रभावित होंगे। जबकि फोरलेन के आसपास आवासीय व औद्योगिक प्रोजेक्ट प्रस्तावित हैं।
आज उज्जैन में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के समक्ष फिर आगर रोड-झालावाड़ रोड को टू-लेन की बजाए फोरलेन ही बनाए जाने का मुद्दा है। इस रूट पर रेलमार्ग भी नहीं है, इस वजह से सड़क मार्ग पर वाहनों का दबाव लगातार बढ़ रहा है।
उज्जैन के जनप्रतिनिधियों की मांग को दरकिनार करते हुए फोरलेन की बजाए टू-लेन बनाया जाना सवालों के घेरे में है। सांसद अनिल फिरोजिया भोपाल से लेकर दिल्ली तक आगर रोड को फोरलेन करने की मांग उठा चुके हैं। सांसद फिरोजिया का कहना है कि बढ़ते ट्रैफिक और भविष्य में वाहनों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आगर रोड को फोरलेन करने को लेकर मंत्री गडकरी से चर्चा की जाएगी। उज्जैन आने वाले श्रद्धालुओं के आवागमन की सुविधा को ध्यान में रखकर फ्रीगंज से महाकालेश्वर मंदिर तक फ्लाईओवर का निर्माण करने की मांग रखेंगे।