चाकू से हमला करने वाले 2 बदमाशों का निकाला जुलूस

उज्जैन। चामुंडा माता मंदिर के पीछे गुरूवार सुबह एक युवक को 2 बदमाशों  ने शराब के रूपये नहीं देने पर चाकू मार दिये थे। पुलिस ने एक बदमाश को घटना के कुछ घंटे बाद हिरासत में ले लिया था। दूसरा बदमाश रात्रि चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। शुक्रवार का दोनों का क्षेत्र में जुलूस निकाला गया। मंदसौर सुवासरा का रहने वाला अनिल पिता शिवनारायण उज्जैन में रहकर मनोरमा गार्डन में केटरिंग का काम करता है। केटरिंग का काम नहीं होने पर होटलों में भी चला जाता है। उसकी मां की तबीयत खराब होने पर गुरूवार सुबह वह आॅनलाइन रूपये ट्रांजेक्शन के लिये पैदल देवासगेट की ओर जा रहा था। उसी दौरान चामुंडा माता मंदिर के पास उसे 2 बदमाशों ने रोका और शराब पीने के रूपये मांगने लगे। अनिल ने रूपये देने से मना किया तो उसके मंदिर के पीछे अस्पताल परिसर में ले गये और चाकू मार दिये। कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की। एक बदमाश नानू उर्फ गोपाल को कुछ घंटे बाद हिरासत में ले लिया गया। उसके साथी सुरेन्द्र उर्फ बारिक की तलाश जारी थी। इस बीच रात्रि चैकिंग के दौरान महाकाल पुलिस ने हिरासत में ले लिया। कोतवाली थाना एसआई बबलेश कुमार ने बताया कि दोनों बदमाशों से चाकू बरामद किया गया है। नानू के खिलाफ पूर्व में 6 मामले दर्ज है। वहीं सुरेन्द्र उर्फ बारिक पर 18 अपराध दर्ज है। जिन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार दोनों बदमाशों को जेल भेजने से पहले उनका क्षेत्र में जुलूस भी निकाला गया।