रात 9 बजे जिला अस्पताल-चरक भवन पहुंचा प्रशासन का अमला

उज्जैन। कोलकत्ता में महिला डॉक्टर के साथ हुई घटना के बाद अस्पतालों की सुरक्षा को लेकर शुक्रवार रात 9 बजे जिला प्रशासन और पुलिस की टीम ने जिला अस्पताल के साथ चरक भवन पहुंची। निरीक्षण के दौरान सुरक्षा और सिक्युरिटी को लेकर अस्पताल अधिकारियों से जानकारी लगी गई और निर्देश जारी किये गये। टीम द्वारां शहर के अन्य अस्पतालों में भी सुरक्षा-सिक्युरिटी आॅडिट की बात कहंी गई। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर जिला पंचायत सीईओ जयतीसिंह के नेतृत्व में एक टीम बनाई थी। जिसमें एडीएम अनुकुल जैन, एसडीएम एल.एन. गर्ग, सीएसपी ओपी मिश्रा को शामिल किया गया। टीम रात 9 बजे के लगभग चरक भवन पहुंची और सुरक्षा को लेकर निरीक्षण किया। प्रशासनिक अधिकारियों के आने की खबर मिलते ही आरएमओ डॉ. नितराज गौड और अन्य अस्पताल अधिकारी पहुंच गये थे। चरक भवन का निरीक्षण करने के बाद टीम जिला अस्पताल पहुंची। जहां सुरक्षा और सिक्युरिटी को लेकर जानकारी जुटाई गई। इस दौरान अस्पताल अधिकारियों को निर्देश भी जारी किये गये। एसडीएम ने बताया कि आज औचक निरीक्षण किया गया है। आगामी दिनों में पूरे जिले के अस्पतालों की सुरक्षा-सिक्युरिटी का टीम द्वारा आॅडिट किया जायेगा। सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि अस्पताल में सीसीटीवी कैमरों की कमी होने पर पर्याप्त लगवाने के लिये कहा गया। कुछ दिनों में जिला अस्पताल को चरक भवन में स्थानांतरित कर दिया जायेगा। चरक में जल्द ही पुलिस चौकी स्थापित कराई जायेगी। अस्पताल में सुरक्षा गार्डो की जानकारी अस्पताल प्रशासन से मांगी गई है। उसे भी पुख्ता कराया जायेगा।