भारी बारिश के चलते सोयाबीन की फसल बर्बाद

बैतूल जिले में भारी बारिश के चलते भैंसदेही विकास खण्ड में किसानों की सोयाबीन की फसल बर्बाद हो गई है। फसल में पीला मोजेक रोग लग गया है। मेहनतकश किसानों ने जब अपनी फसल बर्बाद होते देखी तो उन्होंने कृषि विभाग से मदद की दरकार की है। अपनी मेहनत पानी में डूबने के बाद किसान कृषि कार्यालय पहुंचे और मदद दिए जाने के लिए ज्ञापन भी सौंपा।
इस दौरान किसानों के चेहरे पर निराशा साफ तौर पर दिखाई दे रही थी। फसल बर्बाद होने से निराश किसान कृषि अधिकारी के पैरों पर गिर पड़े, और बर्बाद हुई फसल का मुआवजा दिलाने की गुहार लगाई। कृषि अधिकारी ने किसानों को हर संभव मदद का आश्वाशन दिया है। लेकिन किसानों के जख्मों पर सरकारी मरहम कब तक लग पायेगा यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा। बारिश अधिक होने से सोयाबीन मक्के की फसल पर येलो मोजेक का खतरा मंडराने लगा है। खेतों में खड़ी सोयाबीन फसल पीली पड़ने लगी है। उसके पत्तों में छेद नजर आने लगे हैं। इससे किसानों की चिंता बढ़ गई है। बैतूल जिले के भैंसदेही के ग्राम कौडिया, कौडी,लाहस, धुडियानाई, धुडिया पुरानी, बाड़गांव, सारई, भीकुंड,मंथनी, सहित दो दर्जन से अधिक किसानों की सोयाबीन की खेती तो पीला मोजेक रोग से चौपट हो गई है।