गिट्टी खदान में डूबे युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन – दोस्तों के साथ नहाने गया था, 20 लोगों की टीम लगी सर्चिंग में
उज्जैन। शाम को खेत से लौट रहे चार युवक के समीप खदान में नहाने चले गए। एक गहरे पानी में जाने से डूब गया। रात में पुलिस ने तलाश की लेकिन अंधेरा होने पर अभियान रोक दिया गया। आज सुबह उज्जैन से एसडीईआरएफ की टीम मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए पहुंची है।
महिदपुर रोड थाना प्रधान आरक्षक प्रकाश यादव ने बताया कि शनिवार शाम 7 बजे के लगभग सूचना मिली थी कि थाने से 4 किलोमीटर दूर ग्राम काना खेड़ी मार्ग बबईया रोड पर गिट्टी खदान में एक युवक डूब गया है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की तलाश शुरू की गई लेकिन अंधेरा होने की वजह से तलाशी अभियान ज्यादा देर नहीं चल पाया। जानकारी जुटाना पर सामने आया कि खदान में डूबा युवक राहुल पांचाल 27 वर्ष कानाखेडी का है जो खेतों में दवा छिड़कने का काम करता है रात को तीन दोस्तों के साथ खेतों में दवा का छिड़काव करने के बाद वापस चारों घर लौट रहे थे इस दौरान दवा प्रभाव में आने से उनके शरीर पर खुजली चलने लगी थी जिसके चलते चारों रास्ते में पानी से भारी गिट्ट की खदान में नहाने चले गए थे। राहुल गहराई में जाने से डूब गया। प्रधान आरक्षक प्रकाश यादव ने बताया कि आज सुबह उज्जैन से होमगार्ड और एसडीईआरएफ की 16 सदस्यों की टीम घटना स्थल पहुंची है और युवक की तलाश में रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया है। पुलिस के पास सदस्यों की टीम भी मौके पर मौजूद है। खदान की गहराई में केमरों की मदद से डूबे युवक का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। युवक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए हैं। सुबह 6 से शुरू हुए रेस्क्यू के शुरुआती 5 घंटे में युवक का कुछ पता नहीं चल पाया था।