बालिका को अगुवा करने वाला रिमांड पर, पत्नी को भेजा जेल

दैनिक अवंतिका उज्जैन
उज्जैन। चामुंडा माता चौराहा से बुधवार दोपहर बालिका का अपहरण करने वाले दंपत्ति को शनिवार सुबह महिदपुररोड से ग्रामीणों ने पकड़ लिया था। देवासगेट थाने लाने के बाद पुलिस ने रविवार को न्यायालय में पेश किया। जहां से युवक को 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पत्नी के गभर्वती होने पर जेल भेजा गया है।
देवासगेट थाना एसआई राधेश्याम आंवलिया ने बताया कि ग्राम जैथल टैक मे ंरहने वाली बालिका बुधवार को पिता के साथ उपचार के लिये जिला अस्पताल आई थी। उसी दिन चामुंडा माता मंदिर के पास से लापता हो गई थी। मामला दर्ज कर तलाश शुरू की गई थी। परिजनों और गांव वालों ने सोशल मीडिया पर फोटो वायरल किया था। शनिवार को वायरल फोटो की मदद से कुछ लोगों ने बालिका को महिदपुररोड ग्राम नारायणखेड़ी में रहने वाले जितेन्द्र पिता रमेश और उसकी पत्नी प्रमिला के साथ पकड़ा था। दोनों पर बालिका के अपहरण करने की शंका होने पर महिदपुररोड पुलिस ने हिरासत में लेकर देवासगेट थाने भेजा था। बालिका के रविवार को न्यायालय में 164 के बयान दर्ज कराये गये। वहीं पुलिस पूछताछ में बालिका ने बताया कि दोनों महिला-पुरूष उसे बेचने की फिराक में थे। 40 हजार में सौदा तय कर दिया था। बालिका के बयान के आधार पर जितेन्द्र और प्रमिला को न्यायालय में पेश किया। जहां से प्रमिला के गर्भवती होने पर उसे जेल भेजा गया, वहीं जितेन्द्र को पूछताछ के लिये 3 दिनों की रिमांड पर लिया गया है। पता लगाया जा रहा है कि दोनों पति-पत्नी कब से ऐसे काम में शामिल है और कितने बच्चों का अपहरण किया है। जांच के बाद ही दोनों के संबंध में पूरी जानकारी सामने आ पायेगी।