ढाई हजार पुलिसकर्मी होगें तैनात, 17 मार्गो पर वाहन प्रतिबंधित

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। आज बाबा महाकाल की शाही सवारी शाम 4 बजे महाकाल मंदिर से निकाली जायेगी। शाही सवारी के साथ सोमवती अमावस्या का योग होने पर शहर में 6 से 7 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान प्रशासन ने लगाया है। इसको लेकर सवारी में ढाई हजार से अधिक पुलिस अधिकारियों और जवानों की तैनाती सुरक्षा में की जायेगी। वहीं शहर की यातायात व्यवस्था को बनाये रखने के लिये 17 मार्गो पर वाहनों के आने-जाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। प्रतिबंधित मार्गो में हरिफाटक टी से बेगमबाग, दानीगेट से रामानुजकोट, गुदरी से कहारवाडी, तेलीवाडा से कमरी मार्ग, निकास चौराहा से तेलीवाड़ा, बियाबानी से तेलीवाड़ा, क्षीरसागर से कंठाल, केडी गेट से कमरी मार्ग, चक्रतीर्थ से दानीगेट, शंकराचार्य चौराहा से दानीगेट, तोपखाना से लोहे का पुल, नलियाबाखल से बेगमबाग, बारहखोली से बेगमबाग शामिल रहेगें। आकस्मिक निकासी मार्गो में महाकाल घाटी से हरिफाटक, लोहे का पुल होते हुए दौलतगंज, देवासगेट, गणगौर दरवाजा से छोटी रपट, कमरी मार्ग से केडी गेट, मुसद्दीपुरा से डाबरी पीठा, छत्री चौक से बैंक आॅफ इंडिया की गली रहेगें। यातायात पुलिस ने सवारी और अमावस्या का नहाने करने आने वाले श्रद्धालुओं के वाहनों को लेकर वाकणकर ब्रिज, मन्नत गार्डन, हरिफाटक ब्रिज के नीचे, कर्कराज मंदिर के पास पार्किंग स्थल बनाये है। कार्तिक मेलाग्राउंड के साथ अन्य स्थानों पर भी पार्किंग की व्यवस्था की गई है।

You may have missed