उज्जैन की एजेंसी संवारेगी इंदौर के लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन का भवन

इंदौर। इंदौर क्षेत्र के लक्ष्मीबाई नगर स्थित रेलवे स्टेशन नये स्वरूप में जल्द ही दिखाई देगी क्योंकि उज्जैन की एजेंसी को भवन संवारने का काम सौंपा जा रहा है।  पश्चिम रेलवे की तरफ से स्टेशन के नये भवन के टेंडर तय कर दिए है और टेंडर उज्जैन की एजेंसी के नाम खुला है जिसे निर्माण का ठेका दिया जा रहा है।

रेलवे अफसरों के अनुसार  दो मंजिला यह बिल्डिंग एमआर-4 तरफ बनाई जाना है और इमारत के निर्माण पर लगभग 18 करोड़ रुपए के खर्च का अनुमान है। संबंधित एजेंसी को एक साल में बिल्डिंग बनाकर तैयार करना होगी। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नई बिल्डिंग का काम लेने के लिए छह कंपनियों ने रुचि ली थी। पहले तकनीकी और अब वित्तीय निविदाएं खोली जा चुकी हैं। सितंबर में सबसे कम दरों पर काम करने का प्रस्ताव देने वाली एजेंसी को वर्क ऑर्डर दे दिया जाएगा। संभवत: अक्टूबर अंत या दीपावली के बाद लक्ष्मीबाई नगर की नई स्टेशन बिल्डिंग का काम शुरू हो जाएगा। बिल्डिंग बनने से इंदौर स्टेशन पर यात्री और ट्रेनों का दबाव कम होगा, क्योंकि कई ट्रेनें फिर इंदौर के बजाय लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन से ही चलने लगेंगी।