महाकाल की शाही सवारी का नाम बदलकर राजसी सवारी कर दिया
भोपाल। उज्जैन में सालों से निकल रही बाबा महाकाल की शाही सवारी का नाम बदलकर ‘राजसी सवारी कर दिया गया है । सवारी के आगे से शाही शब्द हटा दिया गया है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने अब इसे नया नाम ‘राजसी सवारी दिया है।
‘शाही सवारी’ को अब ‘राजसी सवारी’ के नाम से जाना जाएगा। साधु-संतों ने ‘शाही’ नाम को बदलने की मांग उठाई थी, उनका मानना है कि ‘शाही’ शब्द इस्लामिक है। आज उज्जैन में शाही सवारी निकलने पर सीएम ने कहा कि आज उज्जैन में बाबा महाकाल की आखिरी ‘राजसी सवारी’ निकल रही है। बाबा का जनता से सीधा सरोकार है। उनकी कृपा सब पर बनी रहे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि बाबा महाकाल के भक्तों के लिए एक बड़ा फैसला लिया है। ‘शाही सवारी’ का नाम बदलकर अब ‘राजसी सवारी’ करने का निर्णय लिया है। यह फैसला धार्मिक और सांस्कृतिक संवेदनाओं को ध्यान में रखते हुए लिया गया है, क्योंकि कुछ लोग ‘शाही’ शब्द को गुलामी से जोड़ते थे। संतों और धार्मिक नेताओं ने इस बदलाव की मांग की थी।