7 सितंबर को गणेश चतुर्थी, दस दिनों तक मनेगा उत्सव
उज्जैन। 7 सितंबर को गणेश चतुर्थी है और इसके साथ ही दस दिनों तक शहर में गणेशोत्सव की भी शुरूआत हो जाएगी। शहर में भगवान गणेश की मूर्तियां बिकने के लिए आ गई है और खरीदी भी होने लगी है।
इस साल 7 सितंबर 2024 को गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा। इस दिन लोग गणेश जी की आराधना करते हैं और घरों में गणपति बप्पा को स्थापित करते हैं। यूं तो हर शुभ कार्य से पहले भगवान गणेश की पूजा की जाती है। लेकिन गणेश चतुर्थी पर पूरे देश में विशेष तौर पर बड़ी ही धूम-धाम से बप्पा जी की पूजा की जाती है। गणेश चतुर्थी के दिन बहुत से शुभ योगों का निर्माण हो रहा है, जो इस दिन को और विशेष बना रहे हैं। 7 सितंबर के दिन सर्वार्थ सिद्धि योग बना रहा है। इस दिन दोपहर 12:34 से सुबह 06:03, 08 सितंबर तक ये योग रहेगा। साथ ही रवि योग का निर्माण भी हो रहा है। रवि योग 6 सितंबर की सुबह 9:25 से लेकर 7 सितंबर को दोपहर 12:34 तक रहेगा। चतुर्थी के दिन तिथि 6 सितंबर, 2024 को दोपहर 3:01 मिनट पर लग जाएगी वहीं चतुर्थी तिथि अगले दिन 7 सितंबर, 2024 शनिवार को शाम 5:37 मिनट पर समाप्त होगी। भगवान गणेश का जन्म मध्याह्न काल के दौरान हुआ था इसीलिए मध्याह्न के समय को गणेश पूजा के लिये ज्यादा उपयुक्त माना जाता है।