मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका

भोपाल। मध्य प्रदेश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका है. दरअसल, MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर के पदों पर बंपर वैकेंसी निकाली है. जानकारी के मुताबिक, मेडिकल ऑफिसर के कुल 895 पदों पर भर्ती की जाएगी. जिसके लिए 30 अगस्त से आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. कैंडिडेट 29 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं.

MPPSC की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in जाकर कैंडिडेट आवेदन कर सकते हैं. वहीं निर्धारित पते पर फॉर्म भेजने की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2024 तय की गई है. आवेदन भरते समय किसी प्रकार की त्रुटि होने पर कैंडिडेट 3 सितंबर से 1 अक्टूबर तक संशोधन कर सकेंगे. करेक्शन करने के लिए कैंडिडेट्स को 50 रुपये जमा करना होगा.

योग्यता

मेडिकल ऑफिसर पदों पर आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को भारतीय आयुर्विज्ञान परिषद् द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से एमबीबीएस या इसके समकक्ष अर्हता प्राप्त की हो.

आयु सीमा

अभ्यर्थी की उम्र 1 जनवरी, 2025 तक न्यूनतम 21 साल और अधिकतम 40 साल होनी चाहिए.

भर्ती विवरण

इस भर्ती के माध्यम से मेडिकल ऑफिसर के कुल 895 पदों पर भर्ती की जाएगी. इसमें से अनरिजर्व के लिए 151 पद, एससी वर्ग के लिए 90 पद, एसटी के लिए 421 पद, ओबीसी के लिए 151 पद और ईडब्ल्यूएस वर्ग के लिए 82 पद आरक्षित हैं. भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें.

You may have missed