लालपुल से क्षिप्रा में कूदे युवक का नहीं चला पता ,मृतक की दूसरे दिन भी नहीं हुई शिनाख्त
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। रविवार दोपहर को लालपुल से क्षिप्रा नदी में एक युवक के छलांग लगाने की खबर सामने आने पर होमगार्ड की एसडीईआरएफ की टीम पहुंची थी। तेज बारिश और बढ़ते जलस्तर के बीच शाम तक सर्चिंग की गई, लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया। सोमवार शाम तक भी युवक की जानकारी सामने नहीं आ पाई थी। आशंका जताई जा रही है कि बहाव तेज होने पर युवक काफी आगे निकल गया हो गया। एक संदेह यह भी बना हुआ था कि युवक कूदने के बाद बाहर निकल गया होगा। महाकाल थाना प्रभारी अजय वर्मा का कहना था युवक के कूदने की खबर मिलने पर पुलिस टीम भी पहुंची थी
फ्रीगंज ब्रिज के नीचे शनिवार-रविवार रात 11 बजे एक युवक ने ट्रेन के सामने लेटकर आत्महत्या कर ली थी। ट्रेन ड्रायवर ने स्टेशन मास्टर को सूचना दी। जानकारी मिलने पर जीआरपी घटनास्थल पहुंची। युवक 2 टुकड़ो में कट चुका था। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया। उसकी शिनाख्त के प्रयास करने पर सोमवार तक कुछ पता नहीं चल पाया था। जीआरपी थाना प्रभारी मोतीराम चौधरी ने बताया कि मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को दफनाया जाएगा।