महाकाल दर्शन करने आ रहा युवक ट्रेन से गिरा
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आ रहा युवक चलती ट्रेन से गिर गया। हादसे में उसे गंभीर चोंट लगने पर उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। मामले में जीआरपी जांच कर रही है। घटना की जानकारी लगने पर परिजन भी उज्जैन पहुंच गये थे।
जीआरपी ने बताया कि पुरी एक्सप्रेस में सवार मधुर चौरषिया 20 वर्ष निवासी छतरपुर अपने दोस्तों के साथ महाकाल दर्शन करने आ रहा था। चलती ट्रेन के गेट पर बैठे होने के दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने पर पिंगलेश्वर स्टेशन के समीप गिर गया। जनरल कोच में सवार युवक के गिरने की खबर मिलते ही जीआरपी की टीम मौके पर पहुंची और युवक को उपचार के लिये जिला अस्पताल लाया गया। घायल के दोस्तों राज, ओम और रामसिंह ने बताया कि भोपाल में बी फार्मा की परीक्षा देने आये थे। जहां से महाकाल दर्शन की योजना बनाकर उज्जैन आ रहे थे। रास्ते में घटना हो गई। जीआरपी के अनुसार घायल के परिजनों को मामले की सूचना दी गई थी। जो सोमवार शाम को उज्जैन पहुंच गये थे। घायल को छतरपुर ले जाने की बात कहीं जा रही थी।