बड़नगर। नगर पालिका ने सोमवार को जन सुविधा की दृष्टि से धानमंडी स्थित एक निजी जर्जर मकान का छज्जा और गैलरी गिराई। नगर पालिका सीएमओ कमला कोल ने बताया कि धानमंडी शहर का प्रमुख एवम भीड़भाड़ वाला क्षेत्र है। यहां एक निजी मकान लंबे समय से जर्जर अवस्था में है। सोमवार की बारिश में भी मकान से कंकड़ पत्थर गिरने की जानकारी मिली थी। संबंधित मकान पर नगर पालिका द्वारा नोटिस भी चस्पा कर रखा था। कोई अनहोनी नही हो जाए इसलिए जन सुविधा की दृष्टि से जर्जर हो रहे मकान का जीर्ण शीर्ण छज्जा और गैलरी नगर पालिका की टीम द्वारा गिराई गई।