इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को लेकर सीएम ने रखा बड़ा विजन

 

इंदौर। इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन की घोषणा पर शीघ्र अमल होगा ।मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है और इंदौर के साथ इसका लाभ देवास , धार ,पीथमपुर ,उज्जैन सहित अन्य जुड़े सभी क्षेत्रों को मिलेगा।
उल्लेखनीय है कि कुछ समय पूर्व मुख्यमंत्री ने इंदौर मेट्रोपॉलिटन रीजन को अमल में लाने की घोषणा की है और तत्पश्चात कलेक्टर आशीष सिंह ने इसी मुद्दे पर बैठक भी बुलाई थी ।
सूत्रों के मुताबिक प्रभारी मंत्री के रूप में संभवत अगले हफ़्ते मुख्यमंत्री इंदौर से जुड़े तमाम महत्वपूर्ण विषयों पर जनप्रतिनिधियों और अफसरों से चर्चा करेंगे , जिसमें मेट्रोपॉलिटन रीजन मुख्य रूप से शामिल रहेगा। मुख्यमंत्री इस मसले पर इसलिए भी गंभीर नजर आएं कि आज रेल मंत्री के साथ चल रही प्रेस कान्फ्रेंस के खत्म होने के बाद रवाना होने से पहले पूछे इस सवाल का उन्होंने रुककर गंभीरता से जवाब दिया ।
ये भी महत्त्वपूर्ण है कि इंदौर मेट्रोपोलिटन रीजन में 8676 वर्ग किलोमीटर का क्षेत्रफल शामिल रहेगा ।