मालवा-निमाड़ में तेज बारिश का अलर्ट

दैनिक अवन्तिका भोपाल

मध्यप्रदेश में अगले 2 दिन तेज बारिश का दौर बना रहेगा। मालवा-निमाड़ यानी इंदौर-उज्जैन संभाग के 8 जिले- झाबुआ, अलीराजपुर, बड़वानी, खरगोन, इंदौर, रतलाम, धार और देवास में तेज बारिश का अलर्ट है। भिंड भी भीगेगा। 5 सितंबर से बंगाल की खाड़ी में लो प्रेशर एरिया यानी निम्न दाब क्षेत्र एक्टिव हो रहा है। इसका असर अगले 2-3 दिन में प्रदेश में देखने को मिल सकता है। भोपाल में सुबह से बादल छाए हैं। कुछ इलाकों में रिमझिम भी हुई। धार के कुक्षी में बरखेड़ा डैम के सभी 10 गेट खोले दिए गए हैं। बरखेड़ा में 24 घंटे में 6.5 इंच बारिश दर्ज की गई।