उज्जैन में प्लेन उतर जाए ऐसी सड़कों का निर्माण होगा, महाकाल तक चलेगी एयर टैक्सी
उज्जैन। सड़कों की सौगात देने आये केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने गुरुवार को लोकार्पण कार्यक्रम में कई बड़ी घोषणाओं का ऐलान किया। जिसमें उज्जैन शहर में एयर टैक्सी चलाने सहित सड़कों पर एयर स्ट्रिप बनाने की भी घोषणा की। अपने 25 मिनिट के उद्बबोधन में गडकरी में मध्य प्रदेश के लिए कई बड़े प्रस्ताव दिए और कहा की आने वाले समय में मध्य प्रदेश में सड़कों का जाल बिछेगा, जिसके बाद म.प्र. की कनेक्टिविटी कई बड़े शहरों से हो जाएगी जिसका फायदा मध्य प्रदेश को मिलेगा।
पूरे उज्जैन शहर में बस स्टेण्ड एयरपोर्ट की तरह बनेगे, इसका प्रपोजल एमपी सरकार को भेजना है। एयर टैक्सी शुरू होगी उज्जैन में जिसमें 35 से 40 लोग बैठ सकेंगे। टैक्सी महाकाल मंदिर में भी जा सकेंगी।
देवास – उज्जैन का फोर लेन शहर के अन्दर तक बनेगा, एमपी सरकार को लेंड अधिग्रहण करके के देना होगा।
उज्जैन- नागदा जावरा मार्ग में आ रही अड़चने को मध्य प्रदेश सरकार खत्म कर दे तो वो रोड भी फोर लेन होगा।
नर्मदा एक्सप्रेस वे को हरी झंडी।
उज्जैन में हवाई जहाज उड़ते रहे और श्रद्धालु उनका उपयोग करते हुए महाकाल दर्शन करते रहे ऐसा प्लान कर रहे है। सड़कों पर प्लेन उतर जाए। ऐसी सड़कों का निर्माण होगा।